आज भले ही विजय माल्या भारत के बैंकों से 9000 करोड़ लेकर फरार है लेकिन एक वक्त था जब विजय माल्या का कैलेंडर भारत में मॉडल्स की शोहरत तय करता था। जो मॉडल एक बार किंगफिशर के कैलेंडर पर एक बार छप गई, समझिए वो सुपरमॉडल बन गई। इसीलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं किंगफिशर की 25 सबसे हॉट कैलेंडर गर्ल्स।