बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का जिम बीएमसी ने गिरा दिया है। अर्जुन ने अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर बिना ऑथोरिटी की परमीशन लिए जिम बनवाया था। बीएमसी को जैसे ही इसकी खबर मिली, अधिकारियों ने अर्जुन को नोटिस भेज दिया और एक हफ्ते के अंदर जिम को हटाने का निर्देश दिया।