थोड़ी ही देर में अंतरिक्ष में कुछ ऐसा घटने वाला है जो पूरे एशिया में आखिरी बार 1982 में घटा था। जनवरी की आखिरी रात आप चांद का दीदार करेंगे तो आपको दिखेगा कि चांद का रंग भी बदलता है। चलिए आज इस रिपोर्ट में समझते हैं कि आखिर ‘सूपर ब्लू मून’ होता क्या है?