बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 07 May 2019 12:00 PM IST
हमारे जीवन में पैसों अर्थात नोटों की काफी अहमियत है। नोट किसी भी रंक को राजा बना देता है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विभिन्न रंगों के नोट जारी किए गए हैं। इनमें गुलाबी रंग, नीला रंग, लैवेंडर रंग, हरापन लिए हुए पीला रंग और कई रंग शामिल हैं। नोट बनाते समय उनके डिजाइन समेत खूबसूरती का भी ध्यान रखा जाता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि दुनिया के तीन सबसे खूबसूरत नोट कौन से हैं और इनमें भारत का क्या स्थान है।
इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी (IBNS) ने दुनिया के सबसे खूबसूरत नोटों का चयन किया है। बता दें कि इसके चयन किसी एक व्यक्ति का निर्णय के आधार पर नहीं, बल्कि पैनल और वोटिंग के माध्यम से किया गया है। आईबीएनएस ने ऑर्टिस्टिक मेरिट, डिजाइन, रंग, कंट्रास्ट, बैलेंस और सिक्योरिटी फीचर के मानकों पर 'नोट ऑफ द इयर' का चयन किया है। तो आइए जानते हैं साल 2018 के तीन सबसे खूबसूरत नोट कौन से हैं और इसमें भारत ने कोई स्थान हासिल किया है या नहीं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें