अक्सर हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिए कड़ी जांच से गुजरना पड़ता है, लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में सुरक्षा जांच का ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स को अपने बैग को लगेज स्कैनर में रखने को कहा जाता है तो वो खुद ही स्कैनर में ही बैठ कर दूसरी ओर से बाहर निकल आता है। इसे देखकर सुरक्षाकर्मी अपना माथा पकड़ लेता है।