लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Lanthru savita ready to climb the four icebergs including Everest

एवरेस्ट समेत चार हिमशिखरों पर आरोहण को तैयार लौंथरू की सविता

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 12 Mar 2021 10:26 PM IST
Lanthru savita ready to climb the four icebergs including Everest
उत्तरकाशी के लौंथरू गांव में एवरेस्ट अभियान के लिए रवाना हो रही सविता कंसवाल को शुभकामनाएं देते ? - फोटो : UTTER KASHI
आईएमएफ के मैसिफ एक्सपिडीशन के लिए चयनित हुई लौंथरू गांव की सविता कंसवाल को ग्रामीणों ने शुभकामनाओं के साथ अभियान के लिए रवाना किया। इस अभियान के तहत आईएमएफ के 12 सदस्यीय दल में शामिल सविता एवरेस्ट समेत चार हिमशिखरों पर आरोहण करेगी।

निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि आईएमएफ द्वारा मैसिफ एक्सपिडीशन के तहत माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) के साथ ही ल्होत्से (8516), न्युप्से (7861) एवं पुमोरी (7161) शिखर पर आरोहण किया जाना है। एक साथ एवरेस्ट समेत चार चोटियों पर आरोहण का यह पहला प्रयास है। बीते साल इसके लिए सघन चयन प्रक्रिया में देशभर से करीब आठ सौ पर्वतारोही शामिल हुए थे। चयन एवं प्रशिक्षण के बाद अभियान के लिए 12 पर्वतारोहियों का चयन किया गया है, जिसमें उत्तरकाशी की सविता कंसवाल के साथ ही पिथौरागढ़ के मनीष कस्नियाल शामिल हैं। यह पर्वतारोही 17-18 मार्च को आईएमएफ दिल्ली में एकत्र होंगे। इसके बाद एक अप्रैल को अभियान पर रवाना होंगे। यह अभियान जून प्रथम सप्ताह में पूरा होगा।

शुक्रवार को भटवाड़ी प्रखंड के लौंथरू गांव में ग्रामीणों ने समारोहपूर्वक सविता का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण अभियान के लिए चयनित होकर सविता ने गांव का नाम रोशन किया है। ग्रामीणों ने अभियान की सफलता के लिए सविता को शुभकामनाएं दीं। लौंथरू गांव निवासी राधेश्याम कंसवाल एवं कमलेश्वरी देवी की चार बेटियों में सबसे छोटी सविता ने निम से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया है। इस अभियान को लेकर वह काफी उत्साहित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed