काशीपुर। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में लगभग एक महीने पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ की संबद्धता खत्म होने के बाद से अब तक किसी भी हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर हड्डी रोगियों को महंगा इलाज कराना मजबूरी हो गया है।
सरकारी अस्पताल में लगभग चार-पांच साल पहले स्थाई हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सुंदरियाल के नौकरी छोड़ने के बाद से इस पद पर किसी भी हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है। इसके बाद लगभग चार हड्डी रोग विशेषज्ञ आए, जो संविदा पर थे और कुछ समय काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद गदरपुर में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान को विभाग ने काशीपुर सरकारी अस्पताल से संबद्ध कर दिया लेकिन लगभग एक महीने पहले डॉ. चौहान की यहां से संबद्धता खत्म करके उन्हें गदरपुर भेज दिया गया।
इस दौरान सीएमओ डॉ. सुनीता रतूड़ी ने जसपुर सरकारी अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ को सप्ताह में एक दिन बुधवार को काशीपुर अस्पताल में बैठने को कहा। रोगियों का कहना है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ यहां नहीं आते जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. कैमाश राणा से जानकारी चाही तो उन्होंने सीएमओ से ही बात कही।
उधर जब सीएमओ डॉ. सुनीता रतूड़ी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो जानकारी मिली वह किसी मीटिंग में गई हैं। वहीं एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है जानकारी करके समस्या का समाधान किया जाएगा।
सीएमओ ऊधमसिंह नगर की ओर से काशीपुर सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में उनकी ओर से सूचना या पत्राचार किया जाएगा तो काशीपुर सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी।
- डॉ. अजीत मोहन जौहरी, ज्वाइंट डायरेक्टर प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग