रुद्रपुर। फाजलपुर महरौला में नोटिस बांटने गई राजस्व टीम से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। कोतवाली पुलिस ने राजस्व टीम की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
राजस्व उपनिरीक्षक पीपेंद्र सिंह, नसीम, ज्योति, संग्रह अमीन सुनील कुुमार, तारा दत्त पांडे, राजस्व निरीक्षक महेंद्र बिष्ट मंगलवार को फाजलपुर महरौला में कई लोगों को नोटिस देेने के लिए गए थे। आरोप है कि फाजलपुर महरौला निवासी विजय कुमार यादव, खुर्शीद हाजी, प्रताप यादव, अजय सक्सेना, भदईपुरा निवासी शिशु पाल यादव, तराई विहार सलामत राजस्व टीम से धक्कामुक्की कर मारपीट की। इससे टीम के सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। कोतवाली पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोडवेज चालक पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
काशीपुर। रोडवेज डिपो के केंद्र प्रभारी ओमकार सागर ने एक नियमित चालक पर अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाने, कार्यालयी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। डिपो प्रबंधक ने परिवहन निगम प्रबंधन समेत संगठन के पदाधिकारियों से शिकायत की है।
केंद्र प्रभारी ओमकार ने मंडलीय प्रबंधक (परिचालन) को शिकायती पत्र भेजा। इसमें बताया कि 28 नवंबर को शाम पौने पांच बजे वह बैगवाइज कक्ष में गए थे। तभी कई दिन बाद नियमित चालक वहां पहुंचा। उसे बताया गया कि मुख्यालय की ओर से सभी परिचालन कर्मियों को 240 किमी सेवा अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए गए हैं। आरोप है कि इससे नाराज चालक ने रामबाबू कटियार के सामने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सौ रुपये मांगे और निलंबन कराने की धमकी दी।
वहां मौजूद परिचालक इस्लामुद्दीन और गुरजंट उसे कमरे से बाहर ले गए। चालक पर मुख्यालय के आदेशों की अनदेखी का भी आरोप लगाया गया है। इस पत्र की प्रतियां महाप्रबंधक (परिचालन), प्रभारी एआरएम, एससी/एसटी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को भेजी गईं हैं। महाप्रबंधक (परिचालन) दीपक जैन ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर विभागीय जांच कराई जाएगी। अगर चालक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है तो केंद्र प्रभारी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। आरोपी चालक ने इन आरोपों को झूठा बताया है। कहा कि वह पांच सितंबर से चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण इस अवधि में डिपो नहीं गए।