रुद्रपुर। जान बख्शने के लिए दबंगों ने एक युवक से 20 हजार रुपये छीन लिए। दबंगों ने कहा कि युवक की जान लेने के लिए किसी से 30 हजार रुपये की सुपारी मिली है। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आवास विकास निवासी सुशांत ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को वह बाइक से जगतपुरा से अपने घर की तरफ आ रहा था। आरोप है कि रास्ते में एक स्कूल के पास सुशांत को बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया। दोनों सुशांत से गालीगलौज करने लगे और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। आरोपियों ने बताया कि सुशांत को जान से मारने के लिए उन्हें 30,000 रुपये की सुपारी मिली है।
आरोपियों ने जान बख्शने के लिए सुशांत से 50,000 हजार की मांग की। जब सुशांत ने विरोध किया तो आरोपियों ने छीनाझपटी करते हुए उसका पर्स निकाल लिया और जबरदस्ती उसे एटीएम ले गए। आरोप है कि वहां आरोपियों ने उसके एटीएम से 20,000 रुपये निकलवा लिए। इसके अलावा उसे धमकी दी कि यदि दो दिसंबर तक बाकी के 30,000 हजार रुपये नहीं मिले तो वे सुशांत को जान से मार देंगे। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।