शहर की बेटी मुस्कान वर्मा बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं। शानदार अभिनय के लिए हाल ही में उन्हें मुंबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह में यंग फेस ऑफ द 2019 से सम्मानित किया गया है। मुस्कान के बॉलीवुड में पहचान बनाने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। वह कई टीवी सीरियलों, फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही मुस्कान की दिवाली पर रिलीज होने वाली मलयालम फिल्म मारिया : जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।
देवभूमि के कई सितारे मायानगरी में अपनी चमक बिखेर रहे हैं, लेकिन रुड़की की हनुमान कॉलोनी निवासी सुरेंद्र वर्मा की बेटी मुस्कान वर्मा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई है। पिता सुरेंद्र वर्मा बताते हैं कि मुस्कान को बचपन से ही अभिनय का शौक था। वह स्कूल के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में भाग लेती थीं। पढ़ाई पूरी कर वह घर पर ही बच्चों को डांस की क्लास देने लगीं। इस दौरान करीब तीन साल पहले मुस्कान को विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में साइड रोल किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्टार भारत चैनल पर आ रहे सीरियल राधा-कृष्ण में मुस्कान, राधा की सहेली का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में छह अक्तूबर को मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह में मुस्कान को यंग फेस ऑफ द 2019 से सम्मानित किया गया है। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मुस्कान को कुछ माह पूर्व मलयालम फिल्म मारिया : जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री का रोल मिला था। फिल्म तैयार है और दिवाली पर रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कई और फिल्मों में मुस्कान को रोल मिला है। जल्द ही इन फिल्मों में वह नजर आएंगी। बॉलीवुड में बेटी मुस्कान के अलग पहचान बनाने पर पिता सुरेंद्र वर्मा, मां ममता वर्मा, भाई अनमोल वर्मा और बहन मधुर वर्मा का खुशी का ठिकाना नहीं है। परिवार में खुशी का माहौल बना है और रिश्तेदार व परिचित बधाइयां दे रहे हैं।
शहर की बेटी मुस्कान वर्मा बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं। शानदार अभिनय के लिए हाल ही में उन्हें मुंबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह में यंग फेस ऑफ द 2019 से सम्मानित किया गया है। मुस्कान के बॉलीवुड में पहचान बनाने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। वह कई टीवी सीरियलों, फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही मुस्कान की दिवाली पर रिलीज होने वाली मलयालम फिल्म मारिया : जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।
देवभूमि के कई सितारे मायानगरी में अपनी चमक बिखेर रहे हैं, लेकिन रुड़की की हनुमान कॉलोनी निवासी सुरेंद्र वर्मा की बेटी मुस्कान वर्मा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई है। पिता सुरेंद्र वर्मा बताते हैं कि मुस्कान को बचपन से ही अभिनय का शौक था। वह स्कूल के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में भाग लेती थीं। पढ़ाई पूरी कर वह घर पर ही बच्चों को डांस की क्लास देने लगीं। इस दौरान करीब तीन साल पहले मुस्कान को विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में साइड रोल किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्टार भारत चैनल पर आ रहे सीरियल राधा-कृष्ण में मुस्कान, राधा की सहेली का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में छह अक्तूबर को मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह में मुस्कान को यंग फेस ऑफ द 2019 से सम्मानित किया गया है। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मुस्कान को कुछ माह पूर्व मलयालम फिल्म मारिया : जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री का रोल मिला था। फिल्म तैयार है और दिवाली पर रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कई और फिल्मों में मुस्कान को रोल मिला है। जल्द ही इन फिल्मों में वह नजर आएंगी। बॉलीवुड में बेटी मुस्कान के अलग पहचान बनाने पर पिता सुरेंद्र वर्मा, मां ममता वर्मा, भाई अनमोल वर्मा और बहन मधुर वर्मा का खुशी का ठिकाना नहीं है। परिवार में खुशी का माहौल बना है और रिश्तेदार व परिचित बधाइयां दे रहे हैं।