महिला ने एक व्यक्ति पर अश्लील मैसेज भेजने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर कालोनी निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी फेसबुक आईडी के मैसेंजर पर दो दिन से एक व्यक्ति मैसेज कर रहा है। महिला ने जब उसका नाम-पता पूछा तो वह अश्लील मैसेज भेजने लगा। महिला ने उसे मैसेज भेजने से रोका और उसे ब्लॉक करने की धमकी दे दी। इसपर उसने अश्लील मैसेज बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे दी। अब आरोपी महिला का मोबाइल नंबर मांग रहा है। पुलिस आरोपी के फेसबुक अकाउंट को ट्रेस कर रही है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पतंग के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद, पथराव
बच्चों में पतंग के विवाद को लेकर बड़े भी उलझ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पुलिस ने पहुंचकर बमुश्किल मामला शांत कराया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाड़ा में गफ्फार और मन्नान के बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसे लेकर बच्चों में कुछ आपसी झगड़ा हो गया। बच्चों ने परिजनों को बताया तो वे भी पहुंच गए। देखते ही देखते हाथापाई और पथराव शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।