झूलाघाट (पिथौरागढ़)। संकट के समय जब लोग अनजानो की मदद करने में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं, ऐसे समय भी लोग अपने मजदूरों का उत्पीड़न करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने जिला पंचायत के सदस्य समेत दो लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना के बाद तथ्य सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को नेपाल के विभिन्न जिलों के 13 मजदूरों को एसएसबी ने महाकाली नदी के किनारे कोठेरा गांव में पकड़ा था। मजदूर ट्यूब से महाकाली नदी पार कर नेपाल जाने की फिराक में थे। पकड़े गए नेपाली मजदूरों में दो लोग अपने पिता के मरने बाद क्रियाककर्म कर रहे है। एसएसबी ने सभी लोगों को झूलाघाट पुलिस को सौप दिया। नेपाली नागरिकों ने पुलिस को बताया वे तड़ेमियां जिला पंचायत सदस्य के पति जीवन कोहली और निर्मल ठेकेदार के यहां काफी समय से काम कर रहे थे। लाॅकडाउन के बाद ठेकेदार ने उनको रहने के ठिकाने से निकालकर खाने के लिए मोहताज बना दिया। नेपाली मजदूरों ने इसी द्वौरान कई लोगों के घरों मे शरण लेकर मांग कर खाने की व्यवस्था की। दो दिन पहले नेपाली मजदूर पुल खुलने की हवां और राहत शिविरों में भोजन और रहने की व्यवस्था मिलने की आस से निकल आए। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया दोनों ठेकेदारों के खिलाफ धारा 188 महामारी रोग अधिनियम, 269 महामारी नियंत्रण कानून और 51 ख संक्रमण को फैलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की विवेचना एसआई संजय विश्वकर्मा को दी गई हैं। साक्ष सही पाए जाने पर दोनों ठेकेदारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। संवाद