लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   One killed, 17 injured by damper overturn in Kosi river

कोसी नदी में डंपर पलटने से एक की मौत, 17 घायल

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sat, 30 Jan 2021 02:14 AM IST
रामनगर में कोसी नदी में पलटे डंपर को क्रेन से निकालते हुए।
रामनगर में कोसी नदी में पलटे डंपर को क्रेन से निकालते हुए। - फोटो : RAMNAGAR
रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर गड्ढे में पलट गया। घायलों को आनन-फानन में रामनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। घायलों का रामनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहन में करीब 28 मजदूर सवार थे। रामनगर के सीओ, कोतवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

खनन गेट कठियापुल और खड़ंजा के बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे उपखनिज भरकर एक डंपर नदी से बाहर आ रहा था। नदी में हुए एक बड़े गड्ढे में डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और वाहन में सवार 28 मजदूर उपखनिज के नीचे दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूरों को रेता-बजरी हटाकर बाहर निकाला। घायल मजदूरों को एक पिकअप में रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान रमेश (50) पुत्र वीर सिंह निवासी छर्ररा दादौ अलीगढ़ की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि नदी में हुए गहरे गड्ढे में डंपर का पहिया चला गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे में एक की मौत और 17 मजदूर घायल हो गए। हादसे में चार मजदूरों का पांव फ्रैक्चर हो गया है और छह से सात मजदूरों के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सीओ पंकज गैरोला, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

हादसे में ये मजदूर हुए घायल
चंद्रवती, धर्मपाल, हरि सिंह, सतीश, रूपश्री, इंदरपाल निवासीगण ग्राम छर्ररा दादो अलीगढ़, रामश्री, पुष्पा, शीशपाल, तेजपाल निवासीगण ग्राम नानो अलीगढ़, जितेंद्र निवासी हसनपुर बदायूं, कंचनपाल, चंद्रपाल निवासी रामस्नेही, मिथिलेश, रवि, सरनाम निवासीगण दादौ अलीगढ़, बॉबी निवासी सोरो जिला कासगंज है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;