पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद अब आप स्नातकोत्तर (पीजी), पीएचडी साथ-साथ कर सकते हैं। यानी दोहरी उपाधि एक साथ हासिल की जा सकती है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के साथ इस आशय का अनुबंध किया है। इससे नवीनतम टाइम्स हायर एजूकेशन यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग में विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर गुणवत्तायुक्त शोध की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के एसडीजी फोरम के विषय पार्टनरशिप विद इंपैक्ट-एडवांसिंग विद एसडीजी के तहत नई दिल्ली में यह अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए अनुबंध पर पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और कुलपति व अध्यक्ष वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया प्रो. बार्ने ग्लोवर ने हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध के तहत चुनिंदा विषयों के इच्छुक स्नातकोत्तर एवं पीएचडी कर रहे विद्यार्थी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में अपने उपाधि शोध का अंश पूरा कर दोहरी उपाधि के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
यह अनुबंध पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त कर शैक्षिक एवं अनुसंधान कार्य को सुगम बनाएगा। अनुबंध के दौरान पंतनगर विवि के अधिष्ठाता स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. किरण पी. रावेरकर, अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक, सिविल इंजीनियरिंग के प्राध्यापक डॉ. एचजे शिवा प्रसाद, डॉ. ज्योति प्रसाद, पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. आरके श्रीवास्तव मौजूद रहे।