हल्द्वानी। डिपो से पेट्रोल की आपूर्ति सामान्य नहीं होने से शहर में पेट्रोल का संकट बरकरार है। पेट्रोल पंपों के ड्राई होने से ग्राहक परेशान हैं। प्रशासन ने ईंधन संकट को देखते हुए एहतियातन पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल और डीजल का कोटा रिजर्व करने के आदेश दे दिए हैं। शनिवार को भी हिंदुस्तान और इंडियन आयल के अधिकतर पंपों के ड्राई होने से भारत पेट्रोलियम के पंपों में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। जद्दोजहद के बाद ग्राहकों को पेट्रोल मिल सका।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आपूर्ति बरेली, आंवला डिपो से होती है। आंवला से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से बाधित है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हिंदुस्तान कंपनी का पेट्रोल और डीजल बहादुरगढ़ स्थित डिपो से आ रहा है। इसकी आपूर्ति भी मांग की तुलना में एक चौथाई है। पिछले दो दिनों से इंडियन आयल के लालकुआं स्थित डिपो में भी पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित है। सूत्रों के मुताबिक रिफाइनरी प्लांट से पेट्रोल और डीजल की रैक नहीं लगने से पेट्रोल का संकट हुआ है। हालांकि भारत पेट्रोलियम के पंपों में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है। भारत पेट्रोलियम का काठगोदाम में डिपो है। भारत पेट्रोलियम के पंपों में ग्राहकों की भीड़ है।
शनिवार को अधिकतर पंपों के ड्राई होने से ग्राहक परेशान रहे। जो पंप खुले भी थे, उनमें ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थीं। पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चड्डा के मुताबिक पेट्रोल संकट एक सप्ताह के भीतर सामान्य हो जाएगा। डीएसओ राहुल शर्मा के मुताबिक पेट्रोल संकट को देखते हुए प्रशासन ने सभी पंप संचालकों से एहतियातन पांच सौ लीटर पेट्रोल और एक हजार लीटर डीजल रिजर्व करने के आदेश जारी कर दिए हैं।