कोटद्वार। पूर्व सैनिक संगठन की ओर से विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल सैनिकों की वीरता को याद किया गया। इस अवसर पर ऑपरेशन विजय, मेघदूत पराक्रम और कारगिल युद्ध में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने वाले कोटद्वार निवासी मेजर जनरल चंद्र किशोर जखमोला को सम्मानित किया।
सोमवार को मानपुर स्थित एक बारात घर में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम का मेजर जनरल चन्द्र किशोर जखमोला, नगर निगम मेयर हेमलता नेेगी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेजर जनरल जखमोला ने कहा कि एक सैनिक देश की रक्षा करने में विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए लगभग अपना आधा जीवन देश को समर्पित कर देता है। ऐसे सैनिकों को पूर्व सैनिक नहीं अभूतपूर्व सैनिक कहा जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अनुशासन बनाए रखते हुए बेहतर समाज की स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भारत पाक युद्ध के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने कभी भी देश के भरोसे को नहीं तोड़ा है।
इस मौके पर गायिका अमीता साहनी ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी..., सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा.. आदि देश भक्ति के गीतों से लोगों में देश भक्ति का जजबा भरा। इसके बाद 1971 की लड़ाई में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कर्नल राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल (सेनि), कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, डा. नंद किशोर जखमोला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल ने किया।
फोटो समाचार
विजय दिवस पर सात पूर्व सैनिक सम्मानित
पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन के तत्वावधान में ध्रुवपुर में कार्यक्रम का आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
कोटद्वार। पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन के तत्वावधान में विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस मौके पर सात पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
ध्रुवपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 1971 में भारत पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कैप्टन श्रीधर प्रसाद केष्टवाल (रिटा.) और गोपालकृष्ण बड़थ्वाल ने 1971 के युद्ध के स्मरण सुनाए । इस मौके पर विद्यादत्त केष्टवाल, जीके बड़थ्वाल, आनंद बल्लभ घिल्डियाल, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजमोहन सिंह नेगी, मनोहर सिंह बिष्ट, श्रीपाल सिंह नेगी आदि पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी नैथानी, सच्चिदानंद बौंठियाल, प्रताप सिंह रावत, सीपी डोबरियाल, चंद्रशेखर दुदपुड़ी, कमलेश खंतवाल, मोहनलाल कुकरेती, नंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित ने किया।
. शहीदों का किया भावपूर्ण स्मरण, दी श्रद्धांजलि
दुगड्डा। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में 1971 के शहीद रणबाकुरों, क्रांतिकारियों और कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष भावना चौहान ने 1971 में पाकिस्तान के विरूद्ध जंग में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की सरहद के रखवालों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर कर इतिहास रचा था। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत, बलदेव सिंह आर्य व जयानंद भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जयानंद भारती पार्क में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी हर्षवर्द्धन सिंह रावत, सभासद दीपक ध्यानी, अनीता गौड़, आशा देवी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
.