विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Haridwar News ›   Patanjali announced to give 25 crores

पतंजलि ने की 25 करोड़ देने की घोषणा

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 30 Mar 2020 09:27 PM IST
Patanjali announced to give 25 crores
दिव्य योग मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते योगगुरु बाबा रामदेव । - फोटो : HARIDWAR
कोरोना संकट से निपटने के लिए पतंजलि योगपीठ ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है। साथ ही पतंजलि के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन (करीब डेढ़ करोड़) भी दिया जाएगा। वहीं, सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी रामदेव से फोन पर बातचीत की। इस दौरान रामदेव ने हरसंभव मदद की बात कही।

सोमवार को कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर में प्रेसवार्ता कर योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की ओर से कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने देशभर के पांच पतंजलि संस्थानों में डेढ़ हजार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। कहा कि कोरोना प्रभावितों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था भी की जाएगी। देशभर में फैले पतंजलि के लाखों स्वयंसेवी इस आपात स्थिति में सहायता करने को तत्पर हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवा खोजने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके लिए रिसर्च जारी है।

उन्होंने दावा किया कि योग, प्राणायाम और आयुर्वेदिक उपचार के जरिये कोरोना पॉजीटिव एक मरीज को ठीक भी किया गया है। उपचार के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कहा कि लॉकडाउन के दौरान अकेलापन और निराशा को अपने ऊपर हावी न होने दें। घर पर रहकर ही योग, प्राणायाम के अभ्यास के जरिये अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। देश-दुनिया पर आए संकट को समाप्त करने के लिए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण यज्ञ कर रहे हैं। पूर्णतया वैज्ञानिक और ऋषि पद्धति से किए गए यज्ञ अनुष्ठान आदि से वातावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलती है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार शाम बालकृष्ण से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात की थी।
--
पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से डॉ. पंड्या से की बात
गायत्री परिवार प्रमुख ने हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दोपहर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से चर्चा की। करीब दस मिनट चली बातचीत में डॉ. पंड्या ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग करने का अपना वादा दोहराया। प्रधानमंत्री ने डॉ. पंड्या से कहा कि आप स्वयं भी एक फिजीशियन हैं। वैज्ञानिक होने के नाते इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जनमानस को बताएं। इस दौरान डॉ. पंड्या ने अपने मनोचिकित्सा एवं आध्यात्मिक चिकित्सा के प्रयोगों से लोगों के मन में संचारित उत्साह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने में गायत्री परिवार से सहयोग मांगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गायत्री परिवार के निस्वार्थ भाव की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें