हरिद्वार। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने शुक्रवार को पतंजलि पहुंचे। यहां उन्होंने योग, आयुर्वेद और अनुसंधान के कई प्रोजेक्ट देखे। पतंजलि पहुंचने पर योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने उनको शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर फ्रांसिसी राजदूत ने कहा कि पतंजलि तथा तीर्थ नगरी हरिद्वार के प्रति उनका विशेष आकर्षण है। उन्होंने बताया कि वे काशी भी गए थे। उसके बाद हरिद्वार दर्शन तथा पतंजलि भ्रमण के लिए पहुंचे है। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान, वैदिक गुरुकुल और पतंजलि योगपीठ का भ्रमण कर संस्था की ओर से संचालित समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित हर्बल गार्डन में एक पौधा भी रोपा। इस अवसर पर रोमेन ओटल, अनिल मिश्रा और रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी मौजूद थी।
--------------
राजदूत ने देखी गंगा आरती
हरिद्वार। देर शाम फ्रांस के राजदूत ईमैन्यूल लिनान ने अपने पुत्र के साथ हरकी पैडी पर गंगा आरती में भाग लिया। वे आरती की भव्यता देखकर बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने गंगाजल को प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ भी ली। आरती के दिव्य आयोजन के लिए उन्होंने सभा की प्रंशसा की। आरती के बाद श्री गंगा सभा की ओर से सभापति कृष्णकुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, सचिव शैलेश गौतम आदि ने उनका गंगाजल और प्रसाद भेंटकर स्वागत किया।