लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Disappointing one year tenure of state government

Chamoli News: निराशाजनक रहा प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 23 Mar 2023 08:25 PM IST
Disappointing one year tenure of state government

कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा-राज्यवासियों का नहीं हुआ है विकास

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। कहा कि सालभर में जन कल्याण के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं हुआ जिससे राज्यवासियों का विकास हुआ हो।



कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार के एक साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा। अंकिता भंडारी हत्याकांड से राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है। सरकार की नाकामी के चलते भर्ती घोटाले और पेपर लीक हुए है। इस मौके पर कांग्रेस महामंत्री विजय गुनसोला, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, मुरारीलाल खंडवाल, प्रदेश सचिव मुशरफ अली, दर्शनी रावत, आसी रावत, रोशन नौटियाल, नफीस खान उपस्थित रहे।




उत्तरकाशी/पुरोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के एक साल को बदहाल बताया। सरकार शराब माफियों के लिए काम कर रही है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए सड़कों पर है और सरकार उन पर मुकदमे कर रही है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री शहरी विकास मंत्री भी हैं लेकिन आज तक उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो पाई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक बदहाल हैं। जनपद मुख्यालय में कई वर्षों से तिलोथ पुल का निर्माण कार्य लटका हुआ है। पुरोला में जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान भाजपा सरकार का एक वर्ष विफलताओं का पुलिंदा है। इस मौके प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, शहर अध्यक्ष अजीत गुुसाईं, मीना नौटियाल, राजकेंद्र सिंह, मनोज मीनान, कमल सिंह रावत, कविता जोगेला, कविंद्र असवाल, धीरेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।



रुद्रप्रयाग। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा सरकार हर तरफ से विफल रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम सरकार उजागर नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासन व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का सहारा लेकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, महामंत्री बंटी जगवाण, सभासद संतोष नेगी, दीपक भंडारी आदि थे।



अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं दिला पाई सरकार : राजपाल

प्रदेश सरकार के ‘एक साल बेमिसाल’ कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि सरकार एक साल बेमिसाल बना रही है लेकिन जनता के लिए एक साल बेहाल रहा है। न तो सरकार अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दे पाई न ही आपदा प्रभावितों को बसाने के लिए रोडमैप बना पाई।
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 8,68,641 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं जिसमें से भाजपा अपने शासनकाल में इसमें से 1 प्रतिशत बेरोजगारों को भी रोजगार नहीं दे पाई है। प्रदेश में महंगाई चरम पर है और सरकार शराब सस्ती कर रही है। कहा कि परिवहन मंत्री चंदनराम दास पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन वह खटारा बस पौड़ी भेज रहे हैं। इस मौके पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह और पारस रावत आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed