गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार के समीप कुहेड़ में बदरीनाथ की ओर से आ रहा यात्रा वाहन दो मजदूरों से टकरा गया। हादसे में दोनों घायल हो गए, जिन्हें 108 सेेेवा वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को बदरीनाथ की तीर्थयात्रा कर लौट रहे गाजियाबाद के तीर्थयात्रियों का वाहन बदरीनाथ हाईवे पर कुहेड़ में अनियंत्रित हो गया और पुश्ता निर्माण कार्य में लगे मजदूर रविंद्र और खजानी, निवासी ग्राम आलमपुर, सहारनपुर से जा टकराया। हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीर्थयात्रियों को कोई चोट नहीं आई है।