पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एंडी मरे ने रोजर फेडरर को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच से होगा। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में तीसरे सीड मरे ने फेडरर को 6-4, 6-7, 6-3, 7-6, 6-2 से हराने में चार घंटे लिए।
इससे मौजूदा यूएस चैंपियन तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। मरे को दो बार फाइनल में शिकस्त मिली थी। 2010 में उन्हें फेडरर और इसके एक साल बाद उन्हें जोकोविच से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन पिछले साल अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद मरे का मनोबल ऊंचा है।
वर्ल्ड नंबर तीन मरे शुरुआत से फेडरर पर हावी होते दिखाई दिए और अपने दबदबे को आखिरी तक कायम रखा। हालांकि फेडरर ने अपनी सही और सटीक सर्विस से शानदार वापसी करने की कोशिश की लेकिन आखिरी सेट में पासा पलट गया। वह जीत के लिए जूझते नजर आए और उन्होंने सेट गंवा दिया। इसके साथ ही लगातार 53वीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे फेडरर का 18वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना धरा का धरा रह गया।
एंडी मरे ने रोजर फेडरर को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच से होगा। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में तीसरे सीड मरे ने फेडरर को 6-4, 6-7, 6-3, 7-6, 6-2 से हराने में चार घंटे लिए।
इससे मौजूदा यूएस चैंपियन तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। मरे को दो बार फाइनल में शिकस्त मिली थी। 2010 में उन्हें फेडरर और इसके एक साल बाद उन्हें जोकोविच से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन पिछले साल अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद मरे का मनोबल ऊंचा है।
वर्ल्ड नंबर तीन मरे शुरुआत से फेडरर पर हावी होते दिखाई दिए और अपने दबदबे को आखिरी तक कायम रखा। हालांकि फेडरर ने अपनी सही और सटीक सर्विस से शानदार वापसी करने की कोशिश की लेकिन आखिरी सेट में पासा पलट गया। वह जीत के लिए जूझते नजर आए और उन्होंने सेट गंवा दिया। इसके साथ ही लगातार 53वीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे फेडरर का 18वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना धरा का धरा रह गया।