गोल्फ के जाने माने खिलाड़ी दिग्गज टाइगर वुड्स की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लॉस एंजिल्स में सुबह-सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में वुड्स को गंभीर चोटें आई और वे घायल हो गए, इसके बाद उनको पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वह उसी अस्पताल में हैं और इलाज करा रहे हैं।
45 वर्षीय वुड्स के पैर में कई जगह चोट लगी है, वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मंगलवार सुबह 7.12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। गोल्फ खिलाड़ी के एजेंट डैनियल रैपापोर्ट ने एक बयान में कहा, 'कैलिफोर्निया में आज सुबह टाइगर वुड्स एक कार दुर्घटना का शिकार हुए, जहां उन्हें पैर में चोटें आई हैं. वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं।'
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबैग की वजह से टाइगर वुड्स की जान बच पाई है। गोल्फ सुपरस्टार की एसयूवी के एयरबैग सही समय पर खुल गए थे, जिसके कारण उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, गोल्फर वुड्स गाड़ी अकेले चला रहे थे। वुड्स की गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी, इसी दौरान उनकी कार सड़क के बीच के डिवाइडर से टकरा गई और कार ने नियंत्रण खो दिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वुड्स को कार से निकाला तो वह बुरी तरह जख्मी थे। उनको कई जगह चोटें लगी थीं।
बता दें कि विश्व में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में टाइगर वुड्स की गिनती की जाती है। उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं। यही नहीं वुड्स 683 हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर रह चुके हैं। वुड्स दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और कमाई के मामले में भी वे कई बार शीर्ष स्थानों पर रह चुके हैं।
दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके वुड्स ने एक अनुमान के मुताबिक 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे। कई गोल्फ रिकॉर्ड्स उनके नाम है। यही नहीं उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।
वुड्स की चोट को देखकर फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह आगामी मास्टर्स में खेल पाएंगे। यह खिताब उन्होंने आखिरी बार 2019 में जीता था।
गोल्फ के जाने माने खिलाड़ी दिग्गज टाइगर वुड्स की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लॉस एंजिल्स में सुबह-सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में वुड्स को गंभीर चोटें आई और वे घायल हो गए, इसके बाद उनको पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वह उसी अस्पताल में हैं और इलाज करा रहे हैं।
45 वर्षीय वुड्स के पैर में कई जगह चोट लगी है, वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मंगलवार सुबह 7.12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। गोल्फ खिलाड़ी के एजेंट डैनियल रैपापोर्ट ने एक बयान में कहा, 'कैलिफोर्निया में आज सुबह टाइगर वुड्स एक कार दुर्घटना का शिकार हुए, जहां उन्हें पैर में चोटें आई हैं. वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं।'
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबैग की वजह से टाइगर वुड्स की जान बच पाई है। गोल्फ सुपरस्टार की एसयूवी के एयरबैग सही समय पर खुल गए थे, जिसके कारण उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, गोल्फर वुड्स गाड़ी अकेले चला रहे थे। वुड्स की गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी, इसी दौरान उनकी कार सड़क के बीच के डिवाइडर से टकरा गई और कार ने नियंत्रण खो दिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वुड्स को कार से निकाला तो वह बुरी तरह जख्मी थे। उनको कई जगह चोटें लगी थीं।
बता दें कि विश्व में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में टाइगर वुड्स की गिनती की जाती है। उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं। यही नहीं वुड्स 683 हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर रह चुके हैं। वुड्स दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और कमाई के मामले में भी वे कई बार शीर्ष स्थानों पर रह चुके हैं।
दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके वुड्स ने एक अनुमान के मुताबिक 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे। कई गोल्फ रिकॉर्ड्स उनके नाम है। यही नहीं उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।
वुड्स की चोट को देखकर फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह आगामी मास्टर्स में खेल पाएंगे। यह खिताब उन्होंने आखिरी बार 2019 में जीता था।