पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आखिरी में निक विल्सन (67वें) और एश्ले जैकसन (69वें) के गोल की बदौलत रांची राइनोज ने हॉकी इंडिया लीग के मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजाडर्स को 3-1 से हरा दिया। यूपी की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। दूसरे हाफ में राइनोज के लगातार हमले से विजाडर्स का डिफेंस भौचक्के रह गए।
राइनोज के पहला गोल कप्तान मोरित्जे फ्यूरस्ते ने दागा, जिन्होंने 28वें मिनट में वीरेंद्र लाकड़ा के पास पर शानदार डिफ्लेक्ट से गेंद को गोलजाल में पहुंचा दिया। विजाडर्स के लिए एकमात्र गोल ल्यूक डोएरन ने 53वें मिनट में शानदार फ्लिक से किया।
राइनोज की यह लगातार तीसरी जीत है। तीन जीत और दो हार से रांची राइनोज अब अंक तालिका में 17 अंकों से दूसरे स्थान पर है जबकि यूपी विजाडर्स के पांच मैचों में 15 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गया है। दिल्ली वेवराइडर्स इतने ही मैचों से 22 अंकों से चोटी पर है।
आखिरी में निक विल्सन (67वें) और एश्ले जैकसन (69वें) के गोल की बदौलत रांची राइनोज ने हॉकी इंडिया लीग के मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजाडर्स को 3-1 से हरा दिया। यूपी की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। दूसरे हाफ में राइनोज के लगातार हमले से विजाडर्स का डिफेंस भौचक्के रह गए।
राइनोज के पहला गोल कप्तान मोरित्जे फ्यूरस्ते ने दागा, जिन्होंने 28वें मिनट में वीरेंद्र लाकड़ा के पास पर शानदार डिफ्लेक्ट से गेंद को गोलजाल में पहुंचा दिया। विजाडर्स के लिए एकमात्र गोल ल्यूक डोएरन ने 53वें मिनट में शानदार फ्लिक से किया।
राइनोज की यह लगातार तीसरी जीत है। तीन जीत और दो हार से रांची राइनोज अब अंक तालिका में 17 अंकों से दूसरे स्थान पर है जबकि यूपी विजाडर्स के पांच मैचों में 15 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गया है। दिल्ली वेवराइडर्स इतने ही मैचों से 22 अंकों से चोटी पर है।