स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लुसाने
Updated Mon, 21 Dec 2020 06:28 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस बार सभी खेलों की तरह हॉकी भी बुरी तरह से प्रभावित रही। कई अंतरराष्ट्रीय और अहम टूर्नामेंट या तो स्थगित हुए या तो रद्द किए गए। लेकिन अब जब साल का अंत होने वाला है तब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पुरुषों और महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें क्रमश: चौथे और नौवें स्थान पर हैं। नई रैंकिंग में एफआईएच ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड के विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की।
इस साल जनवरी में एफआईएच ने विश्व रैंकिंग की गणना के लिए मैच-आधारित नई प्रणाली की शुरुआत की थी। साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग के मैचों के दौरान रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई।
एफआईएच द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सितंबर और नवंबर के बीच प्रतियोगिता की ‘संक्षिप्त लेकिन शानदार वापसी’ के दौरान बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच रैंकिंग में अंकों का आदान-प्रदान देखने को मिला।
पुरुष टीमों की एफआईएच विश्व रैंकिंग में विश्व एवं यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) पहले, 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता ऑस्ट्रेलिया (2385.70) दूसरे, नीदरलैंड (2257.96) तीसरे और भारत (2063.78) चौथे स्थान पर है। ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है, इसके बाद जर्मनी, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्पेन और कनाडा की टीमें क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पायदान पर हैं।
महिलाओं में नीदरलैंड (2631.99 अंक) शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना (2174.61) दूसरे और जर्मनी (2054.28) तीसरे स्थान पर हैं। जर्मनी ने सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है। शीर्ष दस टीमों में ऑस्ट्रेलिया चौथे, इंग्लैंड पांचवें, न्यूजीलैंड छठे, स्पेन सातवें, आयरलैंड आठवें, भारत नौवें और चीन दसवें स्थान पर है।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस बार सभी खेलों की तरह हॉकी भी बुरी तरह से प्रभावित रही। कई अंतरराष्ट्रीय और अहम टूर्नामेंट या तो स्थगित हुए या तो रद्द किए गए। लेकिन अब जब साल का अंत होने वाला है तब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पुरुषों और महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें क्रमश: चौथे और नौवें स्थान पर हैं। नई रैंकिंग में एफआईएच ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड के विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की।
इस साल जनवरी में एफआईएच ने विश्व रैंकिंग की गणना के लिए मैच-आधारित नई प्रणाली की शुरुआत की थी। साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग के मैचों के दौरान रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई।
एफआईएच द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सितंबर और नवंबर के बीच प्रतियोगिता की ‘संक्षिप्त लेकिन शानदार वापसी’ के दौरान बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच रैंकिंग में अंकों का आदान-प्रदान देखने को मिला।
पुरुष टीमों की एफआईएच विश्व रैंकिंग में विश्व एवं यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) पहले, 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता ऑस्ट्रेलिया (2385.70) दूसरे, नीदरलैंड (2257.96) तीसरे और भारत (2063.78) चौथे स्थान पर है। ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है, इसके बाद जर्मनी, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्पेन और कनाडा की टीमें क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पायदान पर हैं।
महिलाओं में नीदरलैंड (2631.99 अंक) शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना (2174.61) दूसरे और जर्मनी (2054.28) तीसरे स्थान पर हैं। जर्मनी ने सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है। शीर्ष दस टीमों में ऑस्ट्रेलिया चौथे, इंग्लैंड पांचवें, न्यूजीलैंड छठे, स्पेन सातवें, आयरलैंड आठवें, भारत नौवें और चीन दसवें स्थान पर है।