वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत में इस साल होने वाले महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप को स्थगित कर दिया गया था। मगर अब महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। फीफा ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।
गौरतलब है कि फीफा (इंटरेनशनल फेडरेशन ऑफ असोसिएशन फुटबॉल) ने चार अप्रैल को इस साल नवंबर में भारत में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित करने का एलान किया था। तय समय के मुताबिक यह टूर्नामेंट इस साल 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.9 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के अबतक 67152 केस सामने आए हैं, जिनमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत में इस साल होने वाले महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप को स्थगित कर दिया गया था। मगर अब महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। फीफा ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।
गौरतलब है कि फीफा (इंटरेनशनल फेडरेशन ऑफ असोसिएशन फुटबॉल) ने चार अप्रैल को इस साल नवंबर में भारत में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित करने का एलान किया था। तय समय के मुताबिक यह टूर्नामेंट इस साल 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.9 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के अबतक 67152 केस सामने आए हैं, जिनमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।