Hindi News
›
Sports
›
Football
›
English Premier League Club Everton sacked manager Frank Lampard was appointed 12 months ago
{"_id":"63cf4ea4e00864561b4aa783","slug":"english-premier-league-club-everton-sacked-manager-frank-lampard-was-appointed-12-months-ago-2023-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Everton sack Frank Lampard: मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड को एवर्टन ने किया बर्खास्त, 12 महीने पहले हुई थी नियुक्ति","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Everton sack Frank Lampard: मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड को एवर्टन ने किया बर्खास्त, 12 महीने पहले हुई थी नियुक्ति
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लिवरपूल
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 24 Jan 2023 08:51 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Everton sack Frank Lampard: एवर्टन को इस सीजन में 20 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है। छह मैच ड्रॉ हुए हैं। उसे 11 मुकाबलों में हार मिली है। एवर्टन 15 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है। उसके ऊपर प्रीमियर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब एवर्टन ने मैनेजर/कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त कर दिया। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लगातार आठ मैचों में जीत नहीं मिलने के बाद क्लब ने यह फैसला किया। एवर्टन को इस सीजन में 20 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है। छह मैच ड्रॉ हुए हैं। उसे 11 मुकाबलों में हार मिली है। एवर्टन 15 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है। उसके ऊपर प्रीमियर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
प्रीमियर लीग में 18, 19 और 20 स्थान पर रहने वाली टीमें अगले सीजन में नहीं खेल पाती हैं। उनका डिमोशन हो जाता है। उन्हें इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग ईएफएल चैंपियनशिप में खेलना पड़ता है। उसके बाद फिर से प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई करना होता है। एवर्टन क्लब 1887 में बना था। उसके बाद से वह सिर्फ दो बार 1929-30 और 1950-51 सीजन में बाहर हुआ है।
रफाएल बेनिटेज की जगह मैनेजर बने थे लैम्पार्ड
इंग्लैंड के महान फुटबॉलर माने जाने वाले लैम्पार्ड को पिछले साल 31 जनवरी को मैनेजर बनाया गया था। उन्होंने रफाएल बेनिटेज की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी। लैम्पार्ड ने किसी तरह पिछले सीजन में एवर्टन को बाहर होने से बचा लिया था। उसके बाद ऐसा लगा था कि टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा, लेकिन क्लब ने मुख्य स्ट्राइकर ब्राजील के रिचार्लिसन को बेचकर लैम्पार्ड के सामने मुश्किलें बढ़ा दीं। टीम का प्रदर्शन पिछले साल भी खराब रहा है।
पिछले मैच में वेस्ट हैम के खिलाफ मिली थी हार
एवर्टन को पिछले साल मैच में छह हार मिली है। उसे वेस्ट हैम के खिलाफ शनिवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। बतौर मैनेजर लैम्पार्ड का वह आखिरी मैच साबित हुआ। एवर्टन को अगला मैच लीग में शीर्ष पर चल रही आर्सेनल के खिलाफ चार फरवरी को खेलना है। उसके बाद उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी लिवरपूल से होगा।
एवर्टन ने क्या कहा?
एवर्टन क्लब ने अपने बयान में कहा, ''एवर्टन फुटबॉल क्लब पुष्टि कर सकता है कि फ्रैंक लैम्पार्ड ने आज सीनियर मेन्स फर्स्ट टीम मैनेजर के रूप में अपना पद छोड़ दिया है। जो एडवर्ड्स, पॉल क्लेमेंट, एशले कोल और क्रिस जोन्स ने भी क्लब छोड़ दिया है। एलन केली गोलकीपिंग कोच बने रहेंगे। एवर्टन में हर कोई फ्रैंक और उनके कोचिंग स्टाफ को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता है। पिछले 12 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं।''
एवर्टन ने आगे कहा, ''फ्रैंक और उनकी टीम की प्रतिबद्धता और समर्पण क्लब में अपने पूरे समय के दौरान अनुकरणीय रहे हैं, लेकिन हाल के परिणाम और मौजूदा लीग स्थिति के कारण यह कठिन निर्णय लिया गया। हम फ्रैंक और उनकी बैकरूम टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। क्लब ने एक नए मैनेजर की तलाश जारी है। नए मैनेजर की नियुक्ति होने तक पॉल टैट और लीटन बैनेस प्रशिक्षण देंगे।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।