स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 29 Mar 2021 12:26 AM IST
कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी खिताब से चुक गई। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी के हाथों 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 14-21, 19-21 से हार मिली। कृष्णा और विष्णु पहली बार एक साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। फाइनल में हार के बावजूद कृष्णा और विष्णु की जोड़ी टूर्नामेंट के नतीजे से खुश होगी। कृष्णा इससे पहले श्लोक रामचंद्रन के साथ जोड़ी बना चुके हैं जबकि 20 साल के विष्णु का सीनियर स्तर पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।
कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी खिताब से चुक गई। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी के हाथों 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 14-21, 19-21 से हार मिली। कृष्णा और विष्णु पहली बार एक साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। फाइनल में हार के बावजूद कृष्णा और विष्णु की जोड़ी टूर्नामेंट के नतीजे से खुश होगी। कृष्णा इससे पहले श्लोक रामचंद्रन के साथ जोड़ी बना चुके हैं जबकि 20 साल के विष्णु का सीनियर स्तर पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।