स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रकेन
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 04 Nov 2021 10:29 PM IST
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में कोरिया के डोंग केन ली को हराया। सातवीं वरीय श्रीकांत ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 19-21, 21-10 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला अब हांगकांग के एनजी का लोंग से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है।
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। सौरभ वर्मा को पुरुषों के एकल में हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को 33 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचारियोन से 13-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंडोनिशया की वायोलिना मारवाह और सियाकाह पुत्री ने 21-15, 21-16 से पराजित किया।
विस्तार
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में कोरिया के डोंग केन ली को हराया। सातवीं वरीय श्रीकांत ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 19-21, 21-10 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला अब हांगकांग के एनजी का लोंग से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है।
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। सौरभ वर्मा को पुरुषों के एकल में हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को 33 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचारियोन से 13-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंडोनिशया की वायोलिना मारवाह और सियाकाह पुत्री ने 21-15, 21-16 से पराजित किया।