लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Mamta Banerjee condemned the arrest of TMC spokesperson

Rajasthan: TMC प्रवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-मेरे खिलाफ तो कई ट्वीट होते हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: रोमा रागिनी Updated Tue, 06 Dec 2022 07:58 PM IST
सार

ममता बनर्जी ने मंगलवार को अजमेर दरगाह पर जियारत की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने साकेत गोखले की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ये बदले की भावना से कर रही है।

अजमेर दरगाह पर ममता बनर्जी
अजमेर दरगाह पर ममता बनर्जी - फोटो : ANI

विस्तार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर पहुंचीं। अपने एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर आई ममता बनर्जी ने गरीब नवाज के दरगाह में जियारत की। इस दौरान उन्होंने अपने राज्य और देश की अमन चैन की दुआ मांगी।



बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को हवाई मार्ग से दिल्ली से अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां उनका स्वागत किया गया। किशनगढ़ एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग से अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पहुंचीं, जहां निजाम गेट पर उनकी आवभगत हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल और चादर पेश कर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश की अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। जियारत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुष्कर के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दरगाह पर जियारत करती ममता बनर्जी
दरगाह पर जियारत करती ममता बनर्जी - फोटो : ANI
23 साल पहले अजमेर आईं थी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी की यात्रा को लेकर अजमेर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए थे। इससे पहले ममता बनर्जी 1999 में गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आई थी, उस समय ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बहुत राजस्थानी बसते हैं। वहां सब राजस्थानी मिलजुल कर रहते हैं। आज अजमेर दरगाह में जियारत और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर दर्शन के लिए आई हूं।

टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं इस घटनाक्रम की निंदा करती हूं। साकेत गोखले बीमार हालत में हैं। सोमवार की रात जब वह दिल्ली से जयपुर पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रात में ही उन्हें जयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया। केवल एक ट्वीट को निंदा मानते हुए गिरफ्तार करना बेहद दुखद है। हमारे खिलाफ तो रोजाना पता नहीं कितने ट्वीट होते हैं। अगर साइबर पुलिस को कुछ लगता है तो वह देखना चाहिए लेकिन मैं इस गिरफ्तारी और बीजेपी नेताओं की निंदा करती हूं। बीजेपी ये बदले की भावना से कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;