7 February 20233 mins 53 secs
इंसान में अगर हुनर हो तो वो क्या हासिल नहीं कर सकता ? लेकिन कई बार ये हुनर भी काम नहीं आता और फिर आपको किसी करिश्मे का इंतजार रहता है। कुछ ऐसा ही करिश्मा हुआ था जुबली कुमार यानि एक्टर राजेंद्र कुमार के साथ। अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार...लेकर हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा।
6 February 20234 mins 5 secs
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा बॉलीवुड के रोमांस किंग थे. उन्होंने जितनी शिद्दत से पर्दे पर मोहब्बत की खुशबू बिखेरी उतनी ही शिद्दत से खुद भी मोहब्बत की...हालांकि उन्होंने शादी पामेला चोपड़ा से की लेकिन उनकी जिंदगी में दो अभिनेत्रियां मोहब्बत बनकर आईं...एक तो मुमताज जिनके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं और दूसरी साधना...साधना से भी यश के इश्क के चर्चे खूब रहे...साधना और यश चोपड़ा की पहली मुलाकात फिल्म वक्त के दौरान हुई थी...यश चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक थे...इस फिल्म में बलराज साहनी, शशि कपूर, राजकुमार, सुनील दत्त जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे.फ़िल्म वक्त में उन्होंने साधना को कुछ इस तरीके से पेश किया कि हर दिल की धड़कन बढ़ गई.
4 February 20233 mins 51 secs
भारतीय सिनेमा में गुरु दत्त बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने फिल्म निर्माण से लेकर निर्देशन, कोरियोग्राफी और एक्टिंग तक में अपना लोहा मनवाया। उनकी और वहीदा रहमान की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही...
3 February 20234 mins 59 secs
हेलन एक ऐसी अदाकारा रही हैं जिन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं। उन्हें हिंदी फिल्मों की आइटम नंबर क्वीन भी कहा जाता है। कहते हैं कि दर्शकों में जोश भरने के लिए उनके आइटम नंबर को फिल्म में जरूर रखा जाता था। उनके डांस के आगे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी फीकी थीं। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें....
2 February 20233 mins 41 secs
दोस्तों काफी लोगों की मेरे पास शिकायत है कि आप हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हैं लेकिन भोजपुरी के बारे में कोई भी किस्सा या कहानी नहीं बताते...आपकी शिकायत जायज है साहब...तो आज मैं आपको भोजपुरी सिनेमा से जुड़े अभिनेता के बारे में बताउंगा...आज बात होगी दिनेश लाल यादव...निरहुआ की...निरहुआ की बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके नाम पर एक से एक हिट फिल्में हैं। साथ ही लोग इंटरनेट पर निरहुआ के गानों को खूब देखना पसंद करते हैं। निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पसंद की जाती है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन निरहुआ की 15 फिल्में अब तक ऐसी रिलीज हो चुकी हैं, जो उन्हीं के नाम पर हैं।
1 February 20234 mins 54 secs
इंडस्ट्री में आने से पहले मैक मोहन अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर खूब मशहूर थे। लोग अक्सर उन्हें 'कड़क राम' कहते थे क्योंकि उनके कपड़ों की क्रीज कभी नहीं टूटती थी...उन्हें अच्छी तरह से इस्त्री किया जाता था और पूरी तरह से फिट होते थे। उनका स्टाइल सेंस स्क्रीन पर भी झलकता था और उनकी फिल्मों में उनके लुक्स में उनका बहुत बड़ा योगदान था।
31 January 20233 mins 50 secs
स्मिता पाटिल ने हिंदी सिनेमा जगत में भले ही कम समय के लिए काम किया, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग छवि बनाई, जिसके बाद वो एक स्टार के रूप में उभरीं। स्मिता पाटिल ने करियर की शुरुआत फिल्म 'चरणदास चोर' से 1975 में की थी। फिल्मों में बोल्ड सीन देने में संकोच ना करने वाली स्मिता पाटिल असल जिंदगी में बेहद ही शांत महिला थीं। स्मिता पाटिल का चेहरा सामने आते ही कई किस्से बयां हो जाते थे।
30 January 20234 mins 41 secs
फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का वो चॉकलेटी हीरो तो आपको याद ही होगा जिसने हाथ में गिटार पकड़कर कहा था, 'क्या हुआ तेरा वादा' । ये फिल्म 70 के दशक में काफी पॉपुलर हुई थी । फिल्म के इस हीरो को भी दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन शायद आपको इनका नाम नहीं मालूम होगा । इस हीरो का नाम है तारिक हुसैन खान । जिन्हें तारिक खान के नाम से भी जाना जाता है ।
27 January 20234 mins 7 secs
दोस्तों हम जो फिल्म देखते हैं एक तो वो कहानी होती है...दूसरी कहानी होती है पर्दे के पीछे की...फिल्म को बनाने के दौरान अभिनेता-अभिनेत्री...डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के किस्से भी खूब मशहूर होते हैं...ऐसा ही एक किस्सा है हेमा मालिनी और मनोज कुमार का...
25 January 20234 mins 10 secs
दोस्तों आप महान अभिनेता दिलीप कुमार से तो वाकिफ होंगे लेकिन क्या आप उनके भाई नासिर खान को जानते हैं जो पाकिस्तानी फिल्मों के पहले हीरो कहलाते थे। उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काफी काम किया लेकिन अपने भाई दिलीप कुमार की तरह नाम नहीं कमा पाए। नासिर खान के बेटे अय्यूब खान हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं नासिर खान की जिंदगी के बारे में....