दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए बुधवार का दिन काफी हड़कंप भरा रहा। पिछले साल तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को मिली जीत की पुष्टि के लिए संसद का सत्र चल रहा था। तभी, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने राजधानी वाशिंगटन में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए कई घंटों का लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस घटनाक्रम में चार लोगों की मौत भी हो गई। अमेरिका की राजधानी के इतिहास के इस अफरा-तफरी भरे दिन के बारे में जानिए कैसे यह घटना शुरू हुई और कहां तक पहुंची...