अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अब वॉशिंगटन डीसी में रहने वाली हैं, ऐसे में उन्हें अपना पुराना घर छोड़ना होगा। अभी तक कमला हैरिस सैन फ्रांसिस्को में बने अपने एक आलीशान घर में रहा करती थीं। कमला हैरिस का पुराना घर दो मंजिला है, जिसे आठ फरवरी को सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी के ऐनी हरेरा के साथ ऑनलाइन सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि दस दिन बाद ही एक अज्ञात खरीददार ने एक बेडरूम और बाथरूम वाले अपार्टमेंट को 5.88 करोड़ (7,99,000 डॉलर) रुपये में खरीद लिया है।