फ्रांस ने दूसरी बार फीफा विश्व कप जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। फ्रांस छठा ऐसा देश बन गया है जिसने दो या दो से ज्यादा बार विश्व कप जीता है। इस विश्व कप ने दुनिया को कई ऐसे नए खिलाड़ी दिए जिनकी चमक के आगे सितारे भी फीके पड़ने लगे हैं, तो वहीं कई स्टार फुटबॉलर के खराब प्रदर्शन के लिए भी इस विश्व कप को हमेशा याद रखा जाएगा...
लियोनेल मेसी
आइसलैंड के खिलाफ पैनल्टी गंवाकर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी भारी दबाव में आ गए। जिस तरह के चमत्कारिक खेल की उम्मीद उनसे की गई थी, वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। पहले ही माना जा रहा था की मेसी का यह आखिरी विश्व कप होगा। अर्जेंटीना के लिए यह बड़ी अफसोस की बात है कि उसके स्टार खिलाड़ी के दम पर टीम ने आज तक कोई विश्व कप नहीं जीता।
मोहम्मद सालाह
लिवरपूल के इस सितारे को विश्व कप का सबसे बड़ा स्टार घोषित कर दिया गया था, लेकिन चोट के चलते वह पहला मैच नहीं खेले। रूस और सऊदी अरब के खिलाफ वह खेले और एक-एक गोल किया। पर उनकी टीम बुरी तरह हार कर ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।
थॉमस मुलर
इस स्टार खिलाड़ी ने विश्व कप में अब तक 10 गोल दागे हैं, लेकिन इस बार वह एक भी गोल नहीं कर पाए। कई मैचों में तो सिर्फ उन्हें बेंच पर बैठाए रखा।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ग्रुप मैच में स्पेन के खिलाफ पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार हैट्रिक लगाई थी, लेकिन टीम अपने जोश और जज्बे को टूर्नामेंट में आगे बरकरार नहीं रख पाई।