लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

MahaShivratri 2023: महाशिवरात्रि पर करें रुद्र मंत्र का जाप,मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, धन-धान्य से भरेगा घर

धर्म डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 31 Jan 2023 12:56 PM IST
Maha Shivratri 2023 Date Time Chant Rudra Mantra to get the blessings of Lord Shiva
1 of 4
Maha Shivratri 2023: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह सम्पन्न हुआ था। महाशिवरात्रि पके दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। कहते हैं इस दिन महादेव की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि पर विधि-विधान से महादेव की पूजा, अर्चना एवं मंत्र जप करने से ग्रहदोष और दुर्भाग्य दूर होता है और साथ ही सुख, संपत्ति और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का यह पर्व 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर यदि आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए रुद्र मंत्र का जाप करना चाहिए। आइए जानते भगवान शिव के रुद्र मंत्र को जपने की विधि । 
Maha Shivratri 2023 Date Time Chant Rudra Mantra to get the blessings of Lord Shiva
2 of 4
विज्ञापन
रुद्र मंत्र एवं अर्थ 
ॐ नमो भगवते रुद्राये।

अर्थ: मैं भगवान रुद्र अर्थात भगवान शिव को नमन करता हूं। उन्हें प्रणाम करता हूं।

रुद्र गायत्री मंत्र
ॐ सर्वेश्वराय विद्महे, शूलहस्ताय धीमहि | तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ||

अर्थ: हे सर्वेश्वर भगवान आपके हाथ में त्रिशूल है और मेरा जीवन विभिन्न प्रकार के कष्टों और परेशानियों में घिरा हुआ है। ऐसे में आप मुझे अपनी कृपा में ले कर मेरे कष्टों को दूर कीजिए और मुझ पर कृपा कीजिए, क्योंकि मैं आपकी शरण में हूं।
विज्ञापन
Maha Shivratri 2023 Date Time Chant Rudra Mantra to get the blessings of Lord Shiva
3 of 4
जाप विधि  
  • रुद्र मंत्र की जाप संख्या एक लाख है। 
  • वैसे तो इसे किसी भी माह की मास शिवरात्रि से प्रारंभ किया जा सकता है, लेकिन महाशिवरात्रि में इसका जाप करेंगे तो अधिक फल मिलेगा। 
  • रुद्र मंत्र के जाप के लिए अपने घर के पूजा स्थान में स्नानादि से निवृत होकर साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन बिछाकर बैठें। 
  • सामने चौकी पर शिव जी की मूर्ति अथवा चित्र रखें। 
  • फिर हाथ में पूजा की सुपारी, अक्षत, सिक्का, पुष्प और जल डालकर एक लाख जाप करने का संकल्प लें। 
Maha Shivratri 2023 Date Time Chant Rudra Mantra to get the blessings of Lord Shiva
4 of 4
विज्ञापन
रूद्र मंत्र जाप के लाभ 
  • इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की कृपा मिलती है, जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी से बड़ी बीमारी भी दूर हो सकती है।  
  • जो व्यक्ति काफी समय से विभिन्न प्रकार के कष्टों में घिरा हुआ हो, उसे भी रूद्र मंत्र का जाप करने से उन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और उसका जीवन धन्य हो जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed