वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
वाराणसी में गंगा में गणेश प्रतिमा विसर्जन रोके जाने के विरोध में सोमवार की रात से गोदौलिया चौराहे पर धरना दे रहे मराठा गणेशोत्सव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के समर्थन में दूसरे दिन जनता सड़क पर उतर आई। साधु-संतों के धरने पर बैठने से माहौल गरम हो गया। गंगा में प्रतिमा विसर्जन की अनुमति के लिए दो संतों ने अन्न-जल का परित्याग कर दिया। (अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी)
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
लंका, मैदागिन, नई सड़क और बेनियाबाग में दुकानें बंद करा रहे विहिप, बजरंग दल और हिंदु युवा वाहिनी को पुलिस दिन भर खदेड़ती रही। जगह-जगह नोकझोंक से माहौल तल्ख हुआ। गोदौलिया से मैदागिन और दशाश्वमेध के बीच की सभी दुकानें शाम तक बंद रहीं।
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
मैदागिन-सोनापुरा मार्ग पर यातायात भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहा, जिसके चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पाए और मरीज अस्पताल। विश्वनाथ मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी तकलीफ उठानी पड़ी। भीड़ के बीच कुछ लोगों ने रात में पत्थर के टुकड़े और चप्पलें फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर स्थिति संभाल ली।
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
लेकिन इस दौरान भगदड़ मचने से लोग इधर-उधर भागते दिखे। इसमें कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई। पूजा समितियां गंगा में ही प्रतिमा विसर्जन की जिद कर रही हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
मारवाड़ी अस्पताल के सामने गणेश प्रतिमा रखकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों के साथ सैकड़ों लोग सोमवार को पूरी रात जागते रहे। दशाश्वमेध जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर मुस्तैद पुलिस-पीएसी के जवान प्रदर्शनकारियों को इंच भर आगे बढ़ने देने के लिए तैयार नहीं हुए। सुबह धरनास्थल पर भीड़ का दबाव बढ़ने लगा तब कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी बुला ली गई।