अर्जुन कपूर और करीना कपूर इस समय 'की एंड का' में काम कर रहे हैं। दोनों का एक किस सीन सामने आते ही सैफ अली खान की बातें भी होने लगी हैं। लगातार कई तरह की बातें आ रही हैं।
करीना बोली, मुझे लगता है सैफ से बेहतर हैं अर्जुन कपूर
करीना और अर्जुन बड़े मजे से फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग भी करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। फिल्म से जुड़ी तस्वीरें सामने आई तो एक तस्वीर में अर्जुन और करीना लिपलॉक सीन करते दिख गए। तब से लगातार कई तरह की बातें फिल्मी गलियारों में हैं।
करीना बोली, मुझे लगता है सैफ से बेहतर हैं अर्जुन कपूर
कहा जाने लगा कि सैफ अली खान को करीना का किस करना अच्छा नहीं लगा। इस तरह की बातें भी सामने आईं कि करीना ने सैफ को धोखा दिया है। करीना ने इन बातों नकार दिया कि उन्होंने किस को लेकर सैफ से कोई वादा किया था। फिर सैफ के अर्जुन को जबरदस्त तरीके से फटकार लगाने की खबर आई।
करीना बोली, मुझे लगता है सैफ से बेहतर हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन ने देर रात करीना को फोन किया। करीना के फोन की स्क्रीन पर अर्जुन का नंबर देख सैफ को गुस्सा आया और उन्होंने अर्जुन को जमकर लताड़ लगा दी। अब दोनों को लेकर करीना से भी सवाल होने लगे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही सवाल करीना से हुआ। जब दोनों में बेहतर चुनने की बात थी।
करीना बोली, मुझे लगता है सैफ से बेहतर हैं अर्जुन कपूर
दरअसल सैफ असल जिंदगी में करीना के पति हैं जबकि फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन उनके पति हैं। ऐसे में उनसे सवाल हुआ कि वो बेहतर कुक किसको मानती हैं।