एक तरफ हैं प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पाडुकोण, सोनम कपूर जैसी हीरोइनें जो कुछ भी पहन लें, अच्छा ही लगता है। चाहे वेस्टर्न कपड़े हों या बिलकुल भारतीय, वे सब में अच्छी लगती हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी हीरोइनें हैं जो वेर्सटर्न कपड़े न ही पहनें तो बेहतर है। ये सिर्फ साड़ी-सूट में ही अच्छी लगती हैं। देखिए जरा, कौन हैं ये।