शादी हर किसी के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है। शादी सिर्फ दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का आत्मीय मिलना होता है। अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो आपको शादी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए। अक्सर हमें शादी को लेकर कई तरह के सवाल परेशान करते हैं। इन सवालों के जवाब जानना बेहद जरूरी है।
शादी करने से पहले आप भीतर से इस बात को जान लें कि आप शादी के लिए कितने तैयार हैं। अगर आपको लग रहा है कि अभी आप शादी के लिए तैयार नहीं है तो घर वालों के दबाव या सामाजिक दबाव में बिल्कुल भी शादी नहीं करें। आप चाहें अरेंज मैरिज करें या चाहे लव आपके भीतर से शादी को लेकर हां की आवाज आनी चाहिए।
शादी चाहे अरेंज हो या फिर लव दोनों में ही कई तरह की परेशानियां आती हैं। मसल अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो हो सकता है कि आपका परिवार उसके लिए राजी न हो ऐसे में अपने परिवार को प्यार से मनाएं। जबकि वहीं अगर आपकी अरेंज मैरिज हो रही हो तो उसकी अपनी चुनौतियां होती हैं। इसलिए शादी से पहले आप अपने पार्टनर और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ले लें, क्योंकि हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर खूबसूरत होने के साथ ही आर्थिक तौर पर भी स्वतंत्र हो।
अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो अपने पार्टनर को समझने के लिए उसे वक्त दें और अपनी सारी परेशानियों और उलझनों को लेकर उससे खुलकर बातचीत करें। दरअसल लव मैरिज में जहां आप अपने पार्टनर को अच्छे से जानती हैं वहीं अरेंज मैरिज में आपको पार्टनर के बारे में जानना होता है क्योंकि शादी को परिवार ने तय किया होता है। आपको अपने पार्टनर के विचारों और सोच के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर और आपकी सोच में जमीन-आसमान का फर्क है और आपकी नहीं निभेगी तो आप साफ तौर पर मना कर दें।