बच्चे एक उम्र में कई बार बहुत अधिक शरारती हो जाते हैं। शरारत का स्तर इतना बढ़ जाता है कि स्कूल ,पड़ौस, रिश्तेदार, सब उनकी शिकायतें लेकर आने लगते हैं। ऐसे में अक्सर माता-पिता परेशान हो जाते हैं और विशेषकर पहला बच्चा हो, तब तो यह समस्या बहुत ही आम है। ऐसे में उन्हें बच्चे को डांटने, उसपर चिढ़चिढ़ एवं गुस्सा करने के सिवाय कोई विकल्प शेष नहीं दिखता है लेकिन क्या यह विकल्प ही श्रेष्ठ विकल्प है। ऐसा करने से आप खुद के साथ ही कहीं बच्चे को भी तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। अब से बच्चों पर चिढ़चिढ़ करने से पूर्व अगली स्लाइड्स में बताए गए बिंदुओं पर एकबार जरूर करें विचार।