वैलेंटाइन डे के चार दिन बाद फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करते हैं। दरअसल, फरवरी का पूरा महीना ही प्यार का महीना है।15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक एंटी- वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। इसी एंटी- वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन फ्लर्ट डे के तौर पर सेलिब्रेट होता है। प्यार में फ्लर्ट करना, कौन नहीं जानता है। पार्टनर ही नहीं बल्कि सिंगल लोग भी जमकर फ्लर्ट करते हैं। फ्लर्ट के जरिए रोमांस का अपना ही मजा है और युवाओं के बीच फ्लर्ट करना सबसे ज्यादा प्रचलित होता है। अगर आप फ्लर्ट नहीं करते तो प्यार नीरस भरा हो जाता है।
फ्लर्ट डे के दिन आप अपने पार्टनर को अपने ही अंदाज में फ्लर्ट कर सकते हैं। फ्लर्ट करते वक्त हमेशा ही अपने पार्टनर की तारीफ करनी चाहिए। तारीफ हर किसी को पसंद होती है और जब आप किसी की हंसी और खूबसूरती की तारीफ करते हैं तो वो भीतर से खुश होता है। अगर आप किसी लड़की से फ्लर्ट कर रहे हैं तो उसकी ड्रेस से लेकर मेकअप और खूबसूरती की तारीफ जरूर करें। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसक आवाज से लेकर बातों की तारीफ करें। प्यार में फ्लर्ट आपके रोमांस को दोगुना कर देता है।
आप अपने पार्टनर और प्रेमिका के साथ मैसेज के जरिए भी फ्लर्ट कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के हाथों को अपने हाथ में थामे और उसके प्यार से स्पर्श कर उसके साथ फ्लर्ट कर सकते हैं। प्यार और रिश्ते में फ्लर्ट पुराने जमाने से ही चलन में है। फ्लर्ट के जरिए ही आप अपने रोमांस को बढ़ा सकते हैं।
आप अपने पार्टनर से फ्लर्ट करते वक्त उसे गाना सुना सकते हैं। या फिर उससे गाना सुनाने की गुजारिश कर सकते हैं और फिर उसके गाने की जमकर तारीफ कर सकते हैं। फ्लर्ट के जरिए भी आप किसी के साथ अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं।