मौका चाहे कोई भी हो, त्योहारों में अगर घर के दरवाजे पर रंगोली न बनी हो तो त्योहार कुछ अधूरे से लगते हैं। रंगोली को काफी शुभ माना जाता है । चंद दिनों में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है। लोग महीनों पहले से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में रंगोली भी इस तैयारी का एक अहम हिस्सा है। माना जाता है कि घर के बाहर रंगोली बनाने का मतलब होता है कि आप देवी महालक्ष्मी को अपने घर आमंत्रित कर रहे हैं। हर साल दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों की महिलाएं दरवाजे के बाहर खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाती हैं। प्राचीन समय से घर को सजाने और उत्सव मनाने के लिए रंगोली बनाने की परंपरा रही है। पहले के समय में लोग अपने घर के दरवाजे पर चावल के आटे और फूलों से बनी रंगोली बनाया करते थे। वैसे तो रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है लेकिन बदलते समय के साथ इसके डिजाइन और तरीकों में काफी बदलाव देखा गया। आइए जानते हैं इस बार दिवाली पर कौन से ऐसे बेस्ट रंगोली डिजाइन हैं जो ट्रेंड में रहने वाले हैं।