UPSC IES / ESE 2020 exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। नोटिस के मुताबिक, आर्थिक कार्य विभाग (Department of Economic Affairs) द्वारा विशेष अनुरोध पर आयोग ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया है। जिसके अनुसार आयोग ने 16 अक्तूबर से 18 अक्तूबर, 2020 तक UPSC IES 2020 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जिसके लिए आयोग द्वारा 11 अगस्त, 2020 (संभावित) को यह अधिसूचना जारी की जा सकती है। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस को रद्द करने का फैसला किया था। तब आयोग ने बताया था कि आर्थिक मामलों के विभाग में रिक्तियां न होने के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 के रद्द करने का फैसला लिया है।
जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, वे प्रतिदिन नई अपडेट के लिए amarujala.com पर अपनी नजर बनाए रखें। यहां आपको यूपीएससी की परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त होंगी। इस नौकरी की अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।