कोरोना महामारी के लगातार बदलते वैरिएंट और नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के संभावित खतरे के कारण देशभर में युवाओं में सरकारी नौकरी करने की चाहत बढ़ रही है। लंबे लॉकडाउन के कारण निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। इसलिए, अब वे सरकारी नौकरी पाने का कोई मौका गवांना नहीं चाहेंगे। ऐसे में सरकारी नौकरियों की सटीक जानकारी समय पर मिलना बेहद जरूरी है।
अमर उजाला डॉट कॉम आपके लिए ऐसी ही कुछ प्रमुख भर्तियों की जानकारी लेकर आया है, जहां आप सिर्फ दिसंबर में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मिलेगी दिसंबर माह में आने वाले प्रमुख भर्तियों की परिणामों की जानकारी भी। इस माह यानी दिसंबर 2021 में आईसीएसआर, बीएसएफ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड, राजस्थान पुलिस, डीयू के वोकेशनल स्टडीज कॉलेज, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग समेत कई ऐसी प्रमुख नौकरियां हैं, जिनमें तुरंत आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
December 2021 Sarkari Naukri: आईसीएमआर भर्ती में कई पदों पर मांगे गए आवेदन
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साइंटिस्ट-सी, प्रोजेक्ट ऑफिसर, टेक्नीशियन, डीईओ और अन्य विभागों में रिक्त 26 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये रिक्तियां अस्थायी आधार पर सेंटर फॉर न्यूट्रीशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, डिवीजन ऑफ आरबीएमसीएच एंड न्यूट्रीशन, आईसीएमआर के तहत उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 दिसंबर, 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जा सकते हैं।
December 2021 Jobs: बीएसएफ एयर विंग में तीन लाख की सैलरी वाली नौकरी
बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल में 2021 की भर्ती अधिसूचना के अनुसार, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें बीएसएफ एयर विंग के लिए कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर रिक्तियां उपलब्ध हैं। उपरोक्त पदों के लिए अधिकृत वेतनमान 1.20 लाख रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये प्रतिमाह तक है। आवेदन के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं।
पदानुसार रिक्तियों का विवरण
- कैप्टन / पायलट (DIG) : 05
- कमांडेंट (Pilot) : 06
- एसएएम (Inspr) : 05
- जेएएम (SI) : 11
- एएएम (ASI) : 16
- फ्लाइट गनर (Inspr) : 05
- फ्लाइट इंजीनियर (SI) : 04
- फ्लाइट गनर (SI) : 04
कुल : 53
December Naukries 2021: डीयू में सहायक प्राध्यापक के पदों हो रही भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 दिसंबर, 2021 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कुल रिक्त 251 पदों पर हो रही है। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.du.ac.in पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Recruitment 2021) ने कॉन्स्टेबल के 4,588 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें आठवीं, दसवीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सब आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर, 2021 है। अधिसूचना के अनुसार, पुलिस कॉन्स्टेबल जनरल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और पुलिस कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के पदों पर भर्ती होनी हैं। आधिकारिक अधिसूचना police.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।