मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे सियासी घमासान के बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई-बहनों की जानकारी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में एंकर बता रहा है कि किस तरह देश के सबसे ताकतवर शख्स का परिवार सामान्य जीवन बिता रहा है। वीडियो में पीएम मोदी के कंडक्टर जीजा जी से लेकर फिटरमैन से रिटायर उनके भाई तक का जिक्र किया गया है। वीडियो में मुलायम परिवार और गांधी फैमिली पर निशाना साधा गया है।
VIRAL: मुलायम परिवार में 'जंग' के बीच मोदी के कंडक्टर जीजाजी की चर्चा
वीडियो फेसबुक पेज भारतीय जनता पार्टी से डाला गया है। जिसमें एंकर पीएम मोदी के परिवार के सभी सदस्यों के बारे में बताकर विपक्षी नेताओं और उनके परिवारों से तुलना करता है। वीडियों में बताया गया है कि किस प्रकार पीएम मोदी के परिवार के सभी सदस्य आम पेशों और ओहदों पर हैं। जबकि विपक्षी नेताओं के परिवारों में सभी सदस्य मालामाल है। एंकर कहता है कि इस देश में परिवार का एक बंदा पॉलिटिक्स में जाए तो परिवार के दूर के सदस्य भी मालामाल हो जाते हैं।
VIRAL: मुलायम परिवार में 'जंग' के बीच मोदी के कंडक्टर जीजाजी की चर्चा
वीडियो के मुताबिक पीएम मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी खुद को पीएम का भाई मानते हैं, लेकिन पीएम मोदी के लिए वह देश के सवा सौ करोड़ में से एक हैं।
VIRAL: मुलायम परिवार में 'जंग' के बीच मोदी के कंडक्टर जीजाजी की चर्चा
पीएम मोदी के छोटे भाई पंकजभाई मोदी गुजरात सरकार के मायकी विभाग में एक साधारण सी नौकरी करते हैं।
VIRAL: मुलायम परिवार में 'जंग' के बीच मोदी के कंडक्टर जीजाजी की चर्चा
दूसरे बड़े भाई अमृतभाई मोदी एक प्राईवेट कंपनी से एक फिटर के तौर पर रिटायर हुए हैं।