प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मां के साथ बैठकर बातें कीं और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी की मां से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह मां का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, गुजरात में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। प्रधानमंत्री सोमवार को दूसरे चरण में वोट भी डालेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं।