Summer Fashion Tips: शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी से सुर्खियों में आई मृणाल ठाकुर अभिनेत्री और मॉडल हैं। टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में काम करने वाली मृणाल मराठी, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मृणाल ठाकुर अपने अभिनय के साथ ही लुक्स को लेकर काफी लोकप्रिय हो रही हैं। मृणाल को फिल्म जर्सी के प्रमोशन के दौरान बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट में देखा गया। मृणाल के स्टाइल स्टेटमेंट और ट्रेंडी आउटफिट्स के कारण उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ। कई लड़कियां मृणाल के स्टाइल को कॉपी कर रही हैं। मृणाल ठाकुर के इंस्टाग्राम पर आपको उनके कई ऐसे लुक्स देखने को मिलेंगे, जहां वह किसी डिजाइन ड्रेस में न होते हुए भी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। मृणाल लड़कियों के वॉर्डरोब में रहने वाली साधारण सी जींस में भी ग्लैमरस दिख सकती हैं, इस बात को उन्होंने अपने कुछ लुक से साबित कर दिया। ऐसे में अगर आपको भी अपनी साधारण जींस में एक्ट्रेस जैसा स्टाइलिश और डिजाइन आउटफिट लुक चाहिए तो मृणाल ठाकुर से टिप्स ले सकती हैं।
बूटकट जींस और टॉप
70 के दशक का बूटकट फैशन एक बार फिर लौट आया है। इन दिनों बूटकट जींस का ट्रेंड है। मृणाल जैसी बूटकट जींस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की जींस को आप टाॅप, टीस या क्राॅप टाॅप के साथ कैरी कर सकती हैं। मृणाल ने टाइट हाई नेक मल्टी प्रिंट टाॅप के साथ जींस टीमअप की है। वेवी हेयर स्टाइल और सिंपल एक्सेसरीज के साथ मृणाल का लुक आप भी आसानी से अपना सकती हैं।
ब्रालेट टॉप-जींस
साधारण जींस के साथ आप टाॅप को टीमअप करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। जींस में सिजलिंग लुक के लिए मृणाल के इस आउटफिट से टिप्स ले सकती हैं। मृणाल ने ब्लैक जींस के साथ ब्लैक ब्रालेट टाॅप कैरी किया है। इस लुक में मृणाल ग्लैमरस दिख रही हैं। आउटफिट से एलिगेंट लुक के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक कलर का ब्लेजर कैरी किया है। इस तरह का आउटफिट आपको क्लासी और ग्लैमरस लुक दे सकती है।
ट्राउजर के साथ क्राॅप टाॅप
मृणाल माॅम फिट सफेद ट्राउजर के साथ लाइम ग्रीन क्राॅप टाॅप में गर्मियों के मुताबिक आरामदायक आउटफिट में हैं। इस तरह का आउटफिट कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है। ट्राउजर की जगह जींस को भी पेयर कर सकती हैं। हालांकि ट्राउजर और टॉप का कलर कॉम्बिनेशन लुक को परफेक्ट बनाने के लिए जरूरी है।
डेनिम जैकेट-जींस
जींस के साथ ही मैचिंग डेनिम जैकेट में भी लड़कियां स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं। माॅम फिट जींस और जैकेट के साथ आप ब्रालेट, क्राॅप टाॅप या ट्यूब टाॅप को टीमअप कर सकती हैं।