कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से जिंदगी पुराने दिनों की तरह सामान्य होने की कोशिश में हैं। इसी के साथ ही एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों का जलवा भी दिखने लगा है। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वो हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। कृति सेनन जहां लीक से हटकर स्टाइलिश लुक फ्लांट करते दिखीं। तो वहीं, तारा सुतारिया का ग्लैमरस बट कंफर्टेबल लुक फैंस के मन को भा गया। आगे की स्लाइड में देखिए तारा सुतारिया और कृति सेनन के लुक की तस्वीरें।