करवा चौथ में अधिक समय नहीं रह गया है। ज्यादातर महिलाओं ने शॉपिंग भी कर ली होगी। करवा चौथ पर क्या पहनना है, कैसी हेयर स्टाइल बनानी है और कब मेहंदी लगानी है? ये सब महिलाओं ने लगभग तय कर लिया होगा। करवा चौथ के लिए महिलाओं को सिर्फ सोलह श्रृंगार करके पूजा करनी है और उपवास के बाद पति व चांद को देखकर व्रत खोलना है। लेकिन इन के बीच सबसे जरूरी बात जो आपको जान लेनी चाहिए वह हैं आपका मेकअप। दरअसल, मेकअप आपके अच्छे खासे लुक को बिगाड़ सकता है। मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को निखारने के लिए होता है लेकिन अगर सही तरीके से मेकअप न लगाया जाए तो आप देखने में भद्दी भी लग सकती हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि मेकअप कैसे करना है? करवा चौथ के मौके पर महिलाओं को पारंपरिक परिधान या लाल जोड़े में किस तरह से मेकअप करना चाहिए, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर से आप सीख सकती हैं। तो भूमि पेडनेकर के लुक से लीजिए करवा चौथ मेकअप टिप्स।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि भूमि पेडनेकर लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग का स्टैपी ब्रालेट के साथ मैचिंग लाल लहंगा पहना हुआ है। साथ में लाल रंग का दुपट्टा पेयर किया है। भूमि का ये लुक उनके मेकअप के कारण अधिक आकर्षक लग रहा है। भूमि पेडनेकर के मेकअप पर नजर डालें तो उन्होंने अधिक ड्रामेटिक मेकअप नहीं किया है। बल्कि मिनिमल मेकअप लुक में अपनी खूबसूरती को निखारा हुआ है।
मेकअप की बात करें तो भूमि पेडनेकर ने अपनी आंखों को हाईलाइट करते हुए खूबसूरत आईमेकअप किया है। मशकारा, आई लाईनर, आई शैडो और स्मोकी आई मेकअप ने उनके ग्लैम को बढ़ा दिया है। वहीं ब्लसर और पिंक लिपस्टिक अप्लाई की है।
करवा चौथ पर मेकअप कैसे करें?
-भूमि पेडनेकर जैसा मेकअप लुक अपनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सही स्किन केयर करें। मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर लगाएं। प्राइमर आपकी त्वचा को स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है।
-प्राइमर के बाद दूसरे स्टेप में फाउंडेशन अप्लाई करें। लेकिन फाउंडेशन लगाते समय ध्यान रखें कि ज्यादा न लगाएं वरना इससे चेहरे पर क्रैक आ सकते हैं। या तो पतली लेयर का फाउंडेशन लगाएं या फिर कंसीलर में फाउंडेशन मिलाकर लगाएं।
-आंखों के नीचे काले घेरे आने या दाग धब्बों को छुपाने के लिए फाउंडेशन के बाद कंसीलर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि कंसीलर आपकी स्किन टोन की मैच का हो।
-लिपस्टिक लगाते समय भी आपको अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए। लिपस्टिक आपके लुक को अधिक आकर्षक बनी देती है। अगर आप आई मेकअप लाइट करें तो डार्क शेड की लिपस्टिक अप्लाई करें।