जी हां! खुल गया राज, जानिए बॉलीवुड की हीरोइनें अपने खूबसूरत बालों का ख्याल कैसे रखती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई बड़े ब्रांड के कॉस्मेटिक नही बल्कि हमारी तरह ही आसानी से घर में मिलने वाली चीजों का ही प्रयोग करती हैं। जानिए क्या इस्तेमाल करके हीरोइनों को मिलते हैं खूबसूरत बाल?
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वो अपने खूबसूरत बालों का बहुत ख्याल रखती हैं। अपने बिजी शेड्यूस से भी समय निकालती हैं अपने लहराते बालों के लिए। प्रियंका हर हफ्ते एक अच्छा कंडीशनिंग मास्क बालों पर लगाती हैं। साथ ही दही और नींबू का पेक लगाकर स्केल्प का ख्याल रखती हैं। आप भी एक घंटे के लिए इसका पेक लगाएं और बाद में हल्के शैम्पू से धो दें।
जैकलीन ने भी अपनी ब्यूटी सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि वो हर दो दिन बाद बालों को अच्छे शैम्पू और कंडीशर से साफ करती हैं। हर दो हफ्ते बाद बालों को हेयर स्पा जरूर देती हैं। साथ ही अपनी डाइट में खूब सारा जिंक भी शामिल करती हैं। अगर आप खूब सारा पालक, कद्दू और सीफूड अपने रोज के खाने में शामिल करेंगे तो आपके बाल भी रेशम की तरह मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे।
दीपिका पादुकोण अपने खूबसूरत बालों के लिए कुछ ज्यादा नहीं बस नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। रोजाना नारियल तेल की मालिश से बालों में चमक आती है और साथ ही उन्हें पोषण भी मिलता है।
लेकिन वहीं करीना कपूर का तरीका इन सब से जुदा है। करीना किसी एक तेल से बालों की मसाज नहीं करती बल्कि कई सारे तेलों के मिश्रण से सिर की मसाज करती हैं। बादाम, कैस्टर, नारियल और ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक तेल तैयार करती हैं और इसी से महीने में एक बार अच्छे से मसाज करती हैं।