'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में शहनाज कौर गिल ( Shehnaz Kaur Gill) और सिद्धार्थ शक्ला (Siddharth Shukla) को तो आपने रोमांस करते कई बार देखा होगा। इस 'वीकेंड का वार' शहनाज कुछ ऐसा करेंगी जिसे देखकर घरवाले हैरान रह जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शो में शहनाज के पसंदीदा अभिनेता गौतम गुलाटी एंट्री करेंगे। खास बात कि गौतम 'बिग बॉस सीजन 8' के विजेता भी रह चुके हैं। गौतम को देखते ही शहनाज ने उन्हें खूब किस किया और रोमांटिक डांस भी किया।